गोवा अग्निकांड के आरोपित लूथरा भाइयों को भारत लाने की तैयारी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। गोवा अग्निकांड में आरोपित नाइट क्लब मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा फिलहाल थाई प्रशासन की हिरासत में हैं और उन्हें भारत वापस लाने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक में भारतीय दूतावास सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा से जुड़े मामले में थाई अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।दूतावास की दखल के बाद फुकेट में थाई अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। थाई अधिकारी अभी स्थानीय कानूनों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें दोनों को भारत वापस भेजना भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों आरोपित नाइट क्लब के मालिक हैं और घटना के बाद थाइलैंड भाग गए थे। वहां से उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका भी दाखिल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



