सोनीपत: नकली देसी घी मामले की जांच में काेताही पर गोहाना थाना प्रभारी व एएसआई निलंबित

सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

में नकली देसी घी के हाई-प्रोफाइल मामले में गंभीर लापरवाही और आरोपियों से साठगांठ

के आरोपों के बाद गोहाना सिटी थाना पुलिस पर कड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में निष्पक्ष

जांच न करने, सभी संदिग्ध आरोपियों पर मामला दर्ज न करने और विभागीय पत्रों का जवाब

न देने के आरोपों के चलते सिटी थाना के थाना प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप को

निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन

किया गया है।

पुलिस

अधिकारियों के अनुसार, तीन दिन पहले दोनों को लाइन हाजिर किया गया था। प्रारंभिक जांच

में सामने आया कि नकली देसी घी के मामले में तथ्यों को नजरअंदाज किया गया और जांच को

सही दिशा में आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने निलंबन की कार्रवाई

की।

डीसीपी

ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित

की गई है। इस टीम में गोहाना के सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र, मोहाना थाना प्रभारी

मोहन सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र और साइबर सेल का एक सिपाही शामिल है। टीम पूरे नेटवर्क

के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच करेगी।

मामले

का खुलासा 10 दिसंबर 2025 को हुआ था, जब गोहाना सिटी थाना पुलिस ने खंदराई मोड़ के

पास एक गाड़ी से वीटा मार्का के 450 लीटर देसी घी के डिब्बे बरामद किए थे। जांच में

घी नकली पाया गया, जिसे वीटा के नाम से पैक कर सप्लाई किया जा रहा था। बाद में फैक्ट्री

संचालक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

खाद्य

सुरक्षा अधिकारी ने भी इस संबंध में पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी, लेकिन कोई

जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद संदेह और गहराया। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए तीसरे

आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। विशेष जांच टीम की जांच में और नाम सामने आने की

संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना