लूटपाट के मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित की पहचान मोहम्मद आकिब (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

उतर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि 17 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे गोकुलपुरी स्थित यूके मिल्क एजेंसी में लूट की घटना हुई थी। पार्ट-टाइम काम करने वाला 16 वर्षीय नाबालिग छात्र जब दुकान में रुपये गिन रहा था, तभी दो बदमाश अंदर घुसे और हथियार दिखाकर नकदी लूटकर फरार हो गए। नाबालिग के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार 27 नवंबर की रात नाला रोड, गोकुलपुरी में गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल आज़हर और तुषार ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर जाते देखा और उसे रोका। जांच में उसकी पहचान न्यू मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद आकिब के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। आगे की जांच में पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल मंडावली क्षेत्र से चोरी हुई थी।

इधर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने कबूल किया कि वह भी 17 नवंबर की लूट में शामिल था। उसके खिलाफ पहले भी एक झपटमारी का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस उसके साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी