शिमला, 30 नवंबर (हि.स.)। दादी के सोने केे पेंडल के गायब होने के मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पोते व भांजे पर सोने का पेंडल चोरी करने का आरोप है। परिवार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये मामला रोहडू उपमंडल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में सामने आया है।
एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 24 नवंबर को दिन के समय घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसका बेटा और उसका भांजा घर आए और उसकी मां का सोने का पेंडल चुराकर ले गए। बाद में जब परिजनों ने जांच की तो सोने का पेंडल नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार गायब हुआ सोने का पेंडल उसकी बुजुर्ग मां का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिडग़ांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(a) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच के मुताबिक दोनों संदिग्ध नशे की लत से पीड़ित हैं और इसी कारण घर में चोरी की आशंका जताई गई है।
डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान ने रविवार को बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी की वजह और पेंडल की बरामदगी को लेकर जांच जारी है और आवश्यक सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने शिकायतकर्ता व आरोपितों के नाम सार्वजनिक करने से इंकार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



