राजसमंद में सुशासन दिवस मनाया गया, अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 25, 2025

राजसमंद, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में सुशासन दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। जिला, उपखंड और ग्राम स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सुशासन की शपथ ली।
जिले का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुआ, जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर हसीजा ने कहा कि सुशासन पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी प्रशासन की नींव है। उन्होंने कहा कि संसाधनों का संतुलित उपयोग, कानून का शासन और पारदर्शिता से आमजन का सरकार पर भरोसा मजबूत होता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार इसी सोच के साथ कार्य कर रही है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से आग्रह किया कि किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सरल प्रक्रिया के माध्यम से पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रारंभ हुई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने शहरी और ग्रामीण भारत के विकास को नई गति दी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी का जीवन और विचार आज भी सुशासन की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन की सहभागिता की सराहना करते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान को सुशासन का मूल मंत्र बताया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni



