टैक्नोलॉजी के उपयोग से सुनिश्चित हुई तत्परता और जवाबदेही : अमरजीत सिंह

हमीरपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा है कि प्रशासनिक और विभागीय कार्यों में आधुनिक तकनीक, विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के उपयोग से जहां इन कार्यों में तत्परता आई है, वहीं इनमें पारदर्शिता और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित हुई है। मंगलवार को यहां हमीर भवन में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित अधिकारियों की एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समय एवं परिस्थितियों के साथ प्रशासन की कार्यप्रणाली में भी निरंतर बदलाव आता रहता है, लेकिन इसका मूल उद्देश्य आम नागरिकों की सुविधा के लिए कार्य करना ही होता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही के वर्षों में आईटी की क्रांति के कारण अब हर स्तर पर डिजिटल सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे आम आदमी की राह आसान हुई है और प्रशासनिक एवं विभागीय तंत्र में दक्षता आई है। उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के मजबूत होने, आम नागरिकों में जागरुकता बढ़ने और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के विस्तार के कारण आम लोगों की अधिकारियों से अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्यों में डिजिटल टैक्नोलॉजी के माध्यम से तत्परता लाएं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला सुशासन सूचकांक में जिला हमीरपुर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सभी अधिकारियों को इसमें निरंतर सुधार और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प रहना चाहिए।

इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी अधिकारियों को संबोधित करते हुए सुशासन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए विशेष प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। जबकि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए आरंभ की गई डिजिटल सेवाओं से अवगत करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा