नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बावजूद ग्रैप-3 प्रतिबंधों को हटाने के सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त किया।
गोपाल राय ने पत्रकारों से कहा कि प्रदूषण का स्तर कल से आज और ज्यादा बढ़ गया है, फिर भी ग्रेप-3 क्यों हटाया गया? राय ने कहा कि सरकार प्रदूषण को लेकर जिस तरह काम कर रही है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नया सवाल ये पैदा हुआ है कि जब आज प्रदूषण का स्तर कल से भी ज्यादा है, तो ग्रेप-3 क्यों हटाया गया? जब प्रदूषण कम था तब ग्रैप-3 लगा था, आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने पर हटा दिया गया।
उन्होंने सरकार पर जन जागरूकता अभियान न चलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि उच्चतम न्यायालय को देखना चाहिए कि सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कई इलाकों का एक्यूआई फिर से 400 के पार चला गया है, जिसके बावजूद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप-3 के अधिकांश प्रतिबंध हटा दिए हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



