भीषण सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मृत्यु

गोपालपुर में बालू लदी लॉरी की टक्कर से साइकिल सवार की मृत्यु, लॉरी पलटी।गोपालपुर में बालू लदी लॉरी की टक्कर से साइकिल सवार की मृत्यु, लॉरी पलटी।

बांकुड़ा, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय घटी, जब बालू से लदी एक तीव्रगामी लॉरी ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के पश्चात लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

मृतक की पहचान अभिजीत नंदी (48) के रूप में की गई है। वे भगत सिंह मोड़ पर चाय की दुकान का संचालन करते थे। प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी दुकान बंद कर साइकिल से गोपालपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई।

दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक भी लॉरी की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे स्थानीय नागरिकों की सहायता से तत्काल बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता