किसान ने खेत पर मटका विधि से मचान पर उगाई लौकी, कृषि निदेशक ने की सराहना
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
फिरोजाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ पंकज त्रिपाठी ने रविवार को जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्थलीय निरिक्षण भी किया।
विकासखंड टूंडला के ग्राम चंडिका में कृषि निदेशक डॉ पंकज त्रिपाठी ने प्रगतिशील कृषक सौदान सिंह के यहां पर आत्मा योजना अंतर्गत गेहूं फॉर्म स्कूल का निरीक्षण किया। मौके पर उन्नत तकनीकी से कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ड्रोन जगबीर सिंह ग्राम मोहम्मदाबाद के द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन कर फार्मर स्कूल में नैनो डीएपी का स्प्रे कराया। कृषि निदेशक ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रोन से स्प्रे की तकनीकी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे कृषक अधिक से अधिक इस तकनीकी को अपनाए एवं नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रयोग को बढ़ावा मिले। किसानों द्वारा भी मौके पर प्रदर्शन को देखा गया एवं ड्रोन स्प्रे का अवलोकन किया।
इसके उपरांत सिरसागंज के नगला लाले मे प्रगतिशील कृषक लोकेश कुमार के खेत पर मटका विधि से मचान पर उगाई गयी लौकी की फसल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर लगायी गयी सोलर पंप का सत्यापन किया।
मौके पर उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण नीरज राना, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार, अवर अभियंता दलबीर सिंह एन एफ एस एम सलाहकार राकेश कुमार, राजकीय बीज भंडार प्रभारी टूंडला सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार बीटीएम, विकास खंड क्षेत्रीय कर्मचारी, एवं अन्य गांव के कृषक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



