पार्क सर्कस–साइंस सिटी रूट पर सरकारी बस पलटी

कोलकाता, 13 जनवरी (हि. स.)। महानगर कोलकाता में मंगलवार सुबह पार्क सर्कस से साइंस सिटी जा रही यात्रियों से भरी एक सरकारी बस तिलजला थाना अंतर्गत तपसिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के व्यस्त समय में बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और तपसिया मोड़ पर पलट गई। बस के पलटते ही अंदर फंसे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। दुर्घटना के बाद बस का मुख्य दरवाजा ऊपर की ओर फंसने के कारण यात्रियों को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस के पीछे का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे के समय बस के गेट के पास फंसे कंडक्टर को भी सुरक्षित बाहर निकालकर चित्तरंजन अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी की वजह से। दुर्घटना के चलते तपसिया मोड़ पर कुछ समय के लिए भारी यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पलटी हुई बस को हटाकर सड़क को साफ करने का काम जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता