सिरसा, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित करके उसे धरातल पर लागू किया गया हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जो भी राशि भेजी जा रही है वह शत प्रतिशत राशि सीधे गौशालाओं के खातों में स्थानांतरित की जाती हैं। इसके साथ-साथ गौशालाओं को 2 रुपये पर प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करवाई जा रही है। गौशालाओं के लिए जमीन खरीदने पर भी रजिस्ट्री पर कोई स्टाम्प खर्च नहीं होता व सीएलयू लेने की जरूरत नहीं पड़ती। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की राशि गौशालाओं को देने का काम किया जा रहा हैं।
गौ संरक्षण के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग, संस्थाएं व पशुपालन विभाग बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य कर रहा है। श्रवण कुमार गर्ग शुक्रवार को सिरसा में विभिन्न गौशालाओं व नंदीशालाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके समक्ष गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखी, जिनका उन्होंने हरसंभव जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। गौशालाओं में सोलर प्लांट व गोबर गैस प्लांट लगाने पर कार्य किया जा रहा हैं।
आयोग के वाइस चेयरमैन डा. पूर्ण यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बेसहारा गौवंश सडक़ पर न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्था बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। सभी के सामुहिक प्रयास से गौ संरक्षण की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न गौशालाओं में शैड, सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं और समय पर ग्रांट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। बेसहारा पशु को गौशाला में लाने पर गौशाला को तीन सौ रुपये से आठ सौ रुपये तक दिए जाने का प्रावधान है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला में कुल 142 गौशालाएं हैं, जिनमें से 138 गौशालाएं पंजीकृत हैं, विभाग द्वारा समय-समय पर पूर्ण सहयोग व बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य व जिला प्रभारी अजीत सिहाग, भाजपा जिला महामंत्री अंबर, भारत विकास परिषद के वरिष्ठï पदाधिकारी व सदस्य सहित विभिन्न गौशालाओं व नंदीशालाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



