हिसार : नशा माफिया पर बुलडोजर कार्रवाई करे सरकार : वजीर पूनिया
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, सरेआम कर रहे वारदातें
हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं ऑल इंडिया राहुल गांधी
कांग्रेस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह पूनिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज में नशा और
अपराध बेलगाम है लेकिन सरकार मौन और लाचार है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके
हैं कि पुलिस का खौफ भी उनके ऊपर से खत्म हो गया है।
वजीर सिंह पूनिया ने मंगलवार काे कहा कि आए दिन बदमाशों द्वारा फिरौती मांगने, नशा बेचने
व पुलिस को धमकिया देने के साथ-साथ पुलिस पर गाड़ियां तक चढ़ाने का प्रयास किया जाता
है लेकिन उन पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। इसी के चलते बदमाशों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते
जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आए दिन इवेंट में उलझी रहती है। प्रदेश
के हालत खराब है, चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। विभिन्न प्रकार का नशा सरेआम परचून
की तरह बिक रहा है और युवा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। अकेले हिसार की बात करें तो
अब तक 26 मौतें चिट्टा के सेवन से हो चुकी है लेकिन सरकार की तरफ से नशा रोकने की दिशा
में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।
आए दिन की घटनाएं हैं और जनता बुरी तरह के परेशान है। उन्होंने भाजपा सरकार
को हर मोर्चे पर फेल और नाकाम बताते हुए कहा कि जब प्रदेश में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा
के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो अपराधियों का इलाज करते हुए उनको प्रदेश
छोड़ने पर मजबूर किया गया था। पूरे प्रदेश के अंदर अमन चैन कायम किया गया लेकिन लेकिन
जैसे ही भाजपा की सरकार आई प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरा तरह जनाजा निकल गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान, मजदूर व व्यापारी के साथ खड़ी है और
इनके हक में अपनी आवाज उठाती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



