राज्यपाल आचार्य ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
गुवाहाटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार को लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई), गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं।
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें औपचारिक और गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया।
यह दौरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों और विकास परियोजनाओं से जुड़े आयोजनों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी असम में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे और समग्र विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



