राज्यपाल ने लोक भवन के ब्रह्मपुत्र और बराक विंग को जोड़ने वाले स्काईवे का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को लोक भवन में ब्रह्मपुत्र और बराक विंग को जोड़ने वाले 'स्काईवे' का उद्घाटन किया। 'स्काईवे' प्रोजेक्ट लोक भवन के दो अलग-अलग विंग को जोड़ने के लिए बनाया गया है, जो काफी दूर हैं। 'स्काईवे' प्रोजेक्ट का संक्षिप्त तकनीकी अवलोकन पीडब्ल्यू (भवन) कार्यपालक अभियंता अरूप दास ने प्रस्तुत किया।
राज्यपाल ने लोक भवन में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की पहल और समर्थन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 'स्काईवे' लोक भवन के दोनों विंग में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुचारू आवाजाही को काफी आसान बनाएगी और कार्यात्मक दक्षता बढ़ाएगी।
उद्घाटन के बाद लोक भवन में नए साल का जश्न मनाया गया, जहां बाल कलाकारों को संगीत और संस्कृति के अन्य पहलुओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया। राज्यपाल ने लोक भवन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के साथ गर्मजोशी से नए साल की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और सुखद, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल के आयुक्त और सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम के साथ राजभवन के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



