राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में डाक विभाग के करियर अवसरों पर विशेष व्याख्यान

मंडी, 28 नवंबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय लड़ भडोल में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रकोष्ठ और वाणिज्य विभाग के द्वारा वित्तीय समावेशन एवं डाक विभाग में करियर के अवसरों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पोस्टल सब-इंस्पेक्टर संजय भारद्वाज ने छात्रों को डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं तथा डाक सेवाओं में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में विस्तृत और प्रेरणादायी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ मुनीश ठाकुर ने की।

संजय भारद्वाज ने अपने गहन एवं सरल भाषा में प्रस्तुत व्याख्यान में छात्रों को सुकन्या समृद्धि खाता, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड , किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, और इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी योजनाओं की उपयोगिता और लाभों को समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ये योजनाएँ छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश तथा वित्तीय अनुशासन विकसित करने में सहायक हैं। अंत में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ मुनीश ठाकुर ने सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा