सरकार ने 13 प्रभारी मुख्य लेखा अधिकारियों को नियमित और 23 कनिष्ठ वेतनमान लेखा अधिकारियों को किया पदोन्नत
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
श्रीनगर 2 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने वित्त विभाग में 13 प्रभारी मुख्य लेखा अधिकारियों को नियमित करने और 23 कनिष्ठ वेतनमान लेखा अधिकारियों को मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश दिया है।
सरकारी आदेश संख्या 02-एफ, दिनांक 1 जनवरी, 2026 के अनुसार यह निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति और जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की 19 दिसंबर, 2025 को हुई बैठक की सिफारिशों पर लिया गया। पदोन्नतियाँ वेतन स्तर-11 (67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये) पर की गई हैं।
आदेश के अनुसार 13 प्रभारी मुख्य लेखा अधिकारियों को मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर 14 दिसंबर, 2021 से 19 फरवरी, 2025 के बीच निर्धारित तिथियों से नियमित किया गया है। साथ ही 23 कनिष्ठ वेतनमान लेखा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। नियमित किए गए अधिकारियों में अनूप कुमार शर्मा, घारू राम, मेहर चंद, मोहम्मद बशीर, पूजा शर्मा, शब्बीर अहमद जागू, राकेश कुमार, सुखदीप सिंह धीर, प्रिया बद्याल, शबीना कौसर गगरू, सोनम सिंह, ओवैस कादिर जान और मोहम्मद तारिक मलिक शामिल हैं।
पदोन्नत होने वालों में समीर-उल-रहमान, उमर जावेद, सुमित शर्मा, अरुण कुमार, फिरदौस अहमद, परवेज अहमद शेख, नादिया खांडे, रुचित कुमार, तनीमा, जुबैर सुल्तान, शाहनवाज उमर खान, राहुल महाजन, कुमार अभिषेक, सयार अहमद मीर, इम्तियाज अहमद, अजय कुमार पंडित रैना, निशु, आनंद ठाकुर सेन, मोहम्मद अब्दुल बासित रिजवी, दलीप कुमार, लियाकत महमूद, मोनिका लाहोत्रा और रोहिणी अंगराल शामिल हैं। यह आदेश सरकार के प्रमुख सचिव वित्त विभाग संतोष डी. वैद्य, आईएएस द्वारा जारी किया गया था और अधिसूचना के अनुसार प्रभावी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



