दुर्गापुर के सरकारी आवास परिसर में खड़ी स्कूटी में आग, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पश्चिम बर्धमान, 02 जनवरी (हि. स.)। दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र अंतर्गत विधाननगर हाउसिंग में शुक्रवार तड़के एक सरकारी आवास परिसर के भीतर खड़ी स्कूटी में आग लगाए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि यह आगजनी किसने और किस उद्देश्य से की, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, विधाननगर हाउसिंग निवासी राणा घोष अपनी स्कूटी को रोज़ की तरह आवास की सीढ़ियों के नीचे पार्क कर रखते थे। गुरुवार रात भी स्कूटी वहीं खड़ी थी। शुक्रवार तड़के आवास के ही एक अन्य निवासी तपन चटर्जी के चिल्लाने पर राणा की नींद खुली। नीचे उतरकर देखा तो स्कूटी धूं-धूं कर जल रही थी।
हाउसिंग के निवासियों का संदेह है कि गुरुवार देर रात कुछ असामाजिक तत्व आवास के बाहर बैठकर शराब और मांस का सेवन कर रहे थे। घटनास्थल के बाहर खाने की प्लेटें और शराब के गिलास पड़े मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि उसी सीढ़ी के नीचे कई अन्य लोग भी अपनी स्कूटी और मोटरसाइकिलें रखते हैं। सुरक्षा के लिए चारों ओर लोहे की ग्रिल भी लगी हुई है। इसके बावजूद स्कूटी में आग कैसे लगी, यह पुलिस जांच का विषय है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इससे पहले हाउसिंग परिसर के भीतर इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी। स्कूटी मालिक राणा घोष ने न्यू टाउनशिप थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



