गोयल ने इंडिया-ईएफटीए-टीईपीए के तहत आर्थिक संबंधों की मजबूती को लिकटेंस्टीन के नेताओं से की मुलाकात

लिकटेंस्टाइन के टॉप नेताओं से मुलाकात करते पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली, 07 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लिकटेंस्टीन के टॉप नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) को लागू करने पर चर्चा की।

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री ने एक्‍स पर जारी एक पोस्‍ट में लिखा, लिकटेंस्टीन के हेरेडिटरी प्रिंस एलोइस से शिष्टाचार भेंट की। इसके साथ ही उन्‍होंने लिकटेंस्टीन की प्रधानमंत्री ब्रिगिट हास और उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सबाइन मोनाउनी से मुलाकात की। गोयल ने कहा कि इंडिया-ईएफटीए-टीईपीए के तहत आर्थिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए लिकटेंस्टीन के नेताओं से मुलाकात की।

गोयल ने इस मुलाकात के दौरान इस बात पर ज़ोर दिया कि इस पार्टनरशिप का मकसद निवेश प्रवाह, विनिर्माण वृद्धि और रोजगार पैदा करना है। लिकटेंस्टीन की प्रधानमंत्री ब्रिगिट हास के साथ अपनी मीटिंग के दौरान गोयल ने भारत के युवा टैलेंट को लिकटेंस्टीन की एडवांस्ड इंडस्ट्रियल क्षमताओं के साथ जोड़ने पर फोकस किया।

गोयल की यह यात्रा पहली बार है, जब किसी भारतीय कैबिनेट मंत्री ने इस देश का दौरा किया है, जो ऐतिहासिक व्यापार समझौते के लागू होने के बाद द्विपक्षीय संबंधों के और मज़बूत होने का संकेत देता है। यह दिखाती है कि भारत- ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) कैसे हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को करीब ला रहा है।

उन्‍होंने आगे कहा क‍ि हमने इस बात पर विचारों का आदान-प्रदान किया कि लिकटेंस्टीन की उन्नत औद्योगिक क्षमताएं हमारे मेक इन इंडिया प्राथमिकताओं को कैसे पूरा कर सकती हैं। यह सहयोग भारत में निवेश करने वाली लिकटेंस्टीन कंपनियों के लिए उच्च-मूल्य के अवसर पैदा कर सकता है। यह स्थायी वित्त, हरित निवेश, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु कार्रवाई में सहयोग के माध्यम से हमारे कुशल कार्यबल के लिए भी अवसर पैदा करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें एच.एस.एच. हेरेडिटरी प्रिंस एलोइस को फरवरी 2026 में नई दिल्ली में होने वाले इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट में शामिल होने के लिए भारत आने का न्योता दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अपने मतभेद को दूर करने और बातचीत को जल्द पूरा करने के लिए आठ-नौ जनवरी को ब्रसेल्स में आयोजित मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे। गोयल दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा मामलों के आयुक्त मारोस सेफ्कोविच से बातचीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर