जिले में नवगठित ग्राम पंचायत मोतीबा नगर में नाम हटाने को लेकर प्रदर्शन

जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर जिले की नवगठित ग्राम पंचायत मोतीबा नगर में एससी-एसटी समुदाय के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली निकाली और कुड़ी तहसील का घेराव किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कदम राजनीतिक उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे दलितों की राजनीतिक स्थिति कमजोर हो रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक दलित परिवार रहते हैं, लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी ने इन समुदायों की जनसंख्या को शून्य बता दिया है। इस पर लोगों ने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक द्वेष भावना के तहत किया गया है, ताकि क्षेत्र के अन्य समुदायों को राजनीतिक लाभ पहुंचाया जा सके।

स्थानीय अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों ने इसका विरोध करते हुए कुड़ी तहसील का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। रैली के दौरान दलित समुदाय के विभिन्न वर्गों भील, मेघवाल, जोगी नाथ, सरगरा, नायक और अन्य समुदायों के लोग एकजुट हुए और उन्होंने प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन के इस कदम से उनके समुदाय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वे चाहते हैं कि नवगठित ग्राम पंचायत मोतीबा नगर की मतदाता सूची में दलितों और एसटी-एससी समुदाय के नाम पुन: जोड़े जाएं और प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश