सिरसा: महिला थाने में ग्रेनेड फेंकने की जांच शुरू,पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
सिरसा, 29 नवंबर (हि.स.)। सिरसा के महिला थाना के बाहर ग्रेनेड नुमा विस्फोटक पदार्थ फेंकने के मामले में शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों को साथ लेकर सीन-रिक्रिएट किया। पुलिस टीम विशेषज्ञों के साथ शाम को करीबन पांच बजे डीएसपी राज सिंह व राजेश कुमार के नेतृत्व में महिला थाना के बाहर पहुंची। टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर अलग-अलग एंगल से जांच की। रिक्रिएट सीन की वीडियोग्राफी भी की गई।
उल्लेखनीय है कि 25 नवम्बर की रात को कुछ लोगों ने महिला थाना के बाहर ग्रेनेड नुमा विस्फोटक फेंका और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने स्वयं नेतृत्व करते हुए कुछ ही देर में आरोपितों को दबोच लिया। इनमें चार युवक खारियां गांव के जबकि एक युवक को हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि चारों युवक नशेड़ी हैं।
सिरसा के एसपी ने एडिशनल एसपी फैजल खान के नेतृत्व में एसटीएफ का गठन करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में शुक्रवार की शाम एनआईए की तीन सदस्यीय टीम भी सिरसा पहुंची और आरोपियों से एक-एक करके पूछताछ की जो रातभर जारी रही। याद रहे कि पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है ताकि घटना की तह तक जाया जा सके। इस संबंध में सिरसा पुलिस पंजाब पुलिस से भी निरंतर संपर्क कर जांच को आगे बढ़ा रही है और इनपुट एक-दूसरे से सांझा कर रही है।
चारों आरोपितों धीरज, विकास धारीवाल, विकास उर्फ विक्की और संदीप की ग्रेनेड देने से पहले अमृतसर में हैंडलरों से मुलाकात हुई थी और अगले दिन चलते-चलते उन्हें एक थैला पकड़ाया जिसमें कुछ नकदी व ग्रेनेड था। वहां से आकर आरोपितों ने एक यू ट्यूब पर वीडियो देखी और फेंकने का तरीका सीखा। बाद में धीरज ने शहर के कुछ सरकारी कार्यालयों व संवेदनशील क्षेत्रों की फोटो गूगल मैप से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहबाज भट्टी को भेजी जिसके बाद घटना के लिए महिला थाने का चयन किया गया। रात को नशा कर खारियां गांव के धीरज, विकास धरीवाल व संदीप ने महिला थाना के बाहर इस घटना को अंजाम दिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे नए खुलासे होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



