शिमला में सड़क धंसने का मामला: जीएसआई टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
शिमला, 29 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के भट्टाकुफर चौक में सड़क धंसने की घटना के बाद शनिवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम का मकसद हादसे के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के उपाय सुझाना है।
घटना बीते 22 नवम्बर को हुई थी, जब एचआरटीसी की बस के गुजरने से सड़क में गड्डा पड़ गया। इसी दौरान एक स्कूल की बच्ची गड्ढे में जा गिरी थी, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में बच्ची तो सुरक्षित रही, लेकिन गड्ढे में बस का पहिया भी फंस गया था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क धंसने की यह घटना फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा किए जा रहे टनलिंग कार्यों की वजह से हुई है। लोग इसे फोरलेन कंपनी की लापरवाही मान रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गुस्साए लोग हादसे के समय सड़क पर ट्रैफिक जाम भी कर चुके थे।
शिमला की एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस घटना की जानकारी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर दी थी और निरीक्षण का आग्रह किया था। इसी कड़ी में जीएसआई की टीम शिमला पहुंची और शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने भी सड़क धंसने को फोरलेन कंपनी की लापरवाही करार दिया है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना के कारणों का पता रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही चल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



