हिसार : सरसौद में बालिका सरपंच व पंच उम्मीदवारों की ट्रेनिंग
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
देश की पहली संवैधानिक बालिका पंचायत
हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव सरसौद में एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत
हो चुकी है। यहां देश की तीन दिसम्बर को पहली संवैधानिक बालिका पंचायत गठित होने जा
रही है, जो बालिकाओं को नेतृत्व की बागडोर सौंपने का अनुपम उदाहरण बनेगी। इसकी तैयारी
में रविवार को गांव में बालिका सरपंच और पंच उम्मीदवारों की ट्रेनिंग का आयोजन किया
गया। अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भ्याण ने इस ट्रेनिंग को संचालित किया, जो लंबे
समय से पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े हैं और सरपंच गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेंटर के
प्रमुख सदस्य हैं।
ट्रेनिंग में करीब 40 नामांकित बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रदीप भ्याण ने रविवार काे उम्मीदवारों
को चुनाव चिह्न और घोषणापत्र तैयार करने की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने बताया कि जनता
से कैसे जुड़ना है, उनकी विजन को कैसे समझाना है, ताकि वे उत्साह से वोट दें। यह ऐतिहासिक
पल है। सरसौद देश का पहला गांव बनेगा, जहां पूरी बालिका कैबिनेट तैयार होगी। हमें स्वार्थ
त्यागकर सबसे सक्षम उम्मीदवार को आगे बढ़ाना होगा, ताकि गांव की पंचायत के साथ मिलकर
विकास की नई ऊंचाइयां छुई जा सकें। उन्होंने कहा कि सत्र में बैलेट पेपर का प्रयोग,
वोट पर्ची बनाना और समाज में सामंजस्य स्थापित करने के लिए अपील के प्रभावी तरीकों
पर विस्तृत चर्चा हुई। उम्मीदवारों ने 2 घंटे 30 मिनट तक अपने घोषणापत्र तैयार किए
और उन पर समूहिक मंथन किया। बालिकाओं के चेहरों पर जोश और आत्मविश्वास की चमक साफ झलक
रही थी।
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर सुनील जागलान ने ट्रेनिंग की
सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदीप भ्याण का सेशन अत्यंत उपयोगी रहा। इससे बालिकाओं
को नेतृत्व क्षमता और पंचायती राज की गहन समझ मिली। बालिका कैबिनेट गठन के बाद एक और
सेशन होगा, जिसमें कार्यवाही लिखने, ग्रामीण से लेकर राज्य-केंद्र सरकार तक अपनी मांगें
पहुंचाने के तरीके सिखाए जाएंगे।
सरसौद के लोग इस पहल के लिए उत्साहित हैं। गांव की लड़कियां स्वयं को भविष्य
की सरपंच-पंच मानकर सपने बुन रही हैं। यह न केवल लिंग समानता को मजबूत करेगा, बल्कि
ग्रामीण भारत में बालिकाओं के सशक्तिकरण की नई मिसाल कायम करेगा। चुनाव की तारीख नजदीक
आते ही सरसौद पूरे देश की नजरों में होगा। इस अवसर पर गांव की सरपंच सुनीता भ्याण व
बालिका निर्वाचन अधिकारी रितिका भी उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



