गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में ताजी बर्फबारी हुई है
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
गुलमर्ग, 05 जनवरी (हि.स.)।
गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में ताजी बर्फबारी हुई है जिससे सर्दियों की इस मशहूर जगह पर आने वाले टूरिस्ट खुश हो गए हैं। टूरिस्ट ढलानों और खुली जगहों पर ताजी बर्फ का मजा लेते दिखे कई लोगों ने तस्वीरें और वीडियो बनाए क्योंकि रिसॉर्ट सफेद हो गया था। इस बर्फबारी ने गुलमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए और विजिटर्स के लिए सर्दियों का पूरा अनुभव और भी अच्छा कर दिया।
लोकल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स ने कहा कि ताजी बर्फबारी से स्कीइंग के हालात बेहतर हुए हैं और आने वाले दिनों में टूरिस्टों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। गुलमर्ग कश्मीर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सर्दियों की जगहों में से एक है, खासकर जब बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है।
अधिकारियों ने कहा कि मौसम अच्छा बना हुआ है और टूरिस्टों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं आई। विजिटर्स को बर्फ से जुड़ी एक्टिविटीज का मजा लेते समय सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई। ताजी बर्फबारी ने इस इलाके में सर्दियों के टूरिज्म सीजन के लगातार चलने की उम्मीद जगाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



