गुरुग्राम: गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान संपूर्ण मानवता के माथे का तिलक: अनुपम खेर

-गुरुग्राम में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पहुंचे अनुपम खेर

-समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनुपम खेर को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। पद्म भूषण से सम्मानित फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसे क्षण विरले ही आते हैं जब कोई महापुरुष अपने प्राणों का त्याग कर धर्म, मानवता और सत्य को नया आयाम प्रदान करता है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान केवल सिख इतिहास की धरोहर नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव सभ्यता के माथे का तिलक है।

यह बात उन्होंने गुरुवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ हरियाणा एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गुरुग्राम के अपैरल हाऊस में तप से त्याग तक संगीतमय नाटक मंचन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कश्मीर के उन कठिन समयों का उल्लेख किया जब अत्याचार अपनी चरम सीमा पर था और उसी समय गुरु तेग बहादुर जी ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए धर्म स्वतंत्रता की प्रथम वैश्विक घोषणा की। अनुपम खेर ने कहा कि गुरु महाराज का त्याग भारतीय अध्यात्म, साहस और मानवता की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है, जो आने वाली पीढिय़ों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। अनुपम खेर ने कश्मीरी हिंदू समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कश्मीरी विस्थापितों के दर्द को देश का दर्द बनाया और उनके पुनर्वास के लिए संवेदनशील पहलें कीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद किया कि हरियाणा ने विस्थापितों को सुरक्षा, सम्मान और पुनर्निर्माण का आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने कश्मीरी हिंदुओं को कभी पराया नहीं माना बल्कि अपनत्व का भाव देकर उनके आघातों को सहलाने का प्रयास किया। खेर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा हमें बताती है कि सत्य का मार्ग भले कठिन हो, लेकिन वही इतिहास की दिशा बदलने का सामथ्र्य रखता है। आरएमके आट्र्स फाउंडेशन, जम्मू ने विजय धर द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक का शानदार मंचन किया गया। कुलदीप सप्रू ने इस नाटक में संगीत तथा ध्वनि रूपांकन से जीवंतता भर दी। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर