गुरुग्राम: चौपाल में खड़ी कार पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगाई

गुरुग्राम, 29 दिसंबर (हि.स.)। सोहना खंड के गांव दौहला में गत दिवस अज्ञात युवक ने चौपाल पर खड़ी ग्रैंड विटारा कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कार मालिक रविंद्र ने अपनी ग्रैंड विटारा कार रात में घर के पास चौपाल पर खड़ी की थी। रविवार की रात करीब दो बजे पड़ोसियों ने उन्हें कार में आग लगने की सूचना दी। रविंद्र तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। फुटेज में एक अज्ञात युवक सफेद चादर ओढ़े, हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आता दिखाई दिया। उसने कार पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगाई और मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर