गुरुग्राम: एयर होस्टेस की मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

-मृतक की विसरा रिपोर्ट आने का है पुलिस को इंतजार

गुरुग्राम, 29 दिसंबर (हि.स.)। यहां अपने एक दोस्त के घर पर पार्टी में शराब पीने के बाद तबियत बिगडऩे से एयर होस्टेस की मौत के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को मृतका की विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार है। डीएलएफ फेज-1 थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि डीएलएफ फेज-1 क्षेत्र में रह रही मूलरूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली सिमरन डडवाल एयर इंडिया में कार्यरत थी। वह अपनी दोस्त नीतिका के घर शराब पार्टी करने के लिए पहुंची थी। यहां उनके कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे। शनिवार की देर रात तक शराब पार्टी करने के बाद सभी सो गए थे। रविवार की सुबह करीब पांच बजे सिमरन को सांस लेने में तकलीफ हुई। सिमरन ने अपने दोस्तों को उठाया और उन्हें अपनी खराब तबियत के बारे में जानकारी दी। एयर होस्टेस को दोस्तों ने आर्टेमिस अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान सिमरन डडवाल की मौत हो गई। यह सूचना पाकर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एयर होस्टेस की मौत के कारणों का पता लगा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पुलिस को मौत के कारणों का सही पता लगाने के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर