गुरुग्राम की बेटी ने इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक चैंपियनशिप में जीता रजत
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-3000 मीटर स्टीपलचेज में किया शानदार प्रदर्शन
-चंचल ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया गुरुग्राम जिला का मान
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। बेंगलुरु के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित 85वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक चैंपियनशिप में गुरुग्राम की बेटी चंचल पुत्री बीर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उसने 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
खांडसा गांव की रहने वाली चंचल ने 12 से 15 जनवरी तक हुई इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसमें देशभर की विभिन्न विश्वविद्यालयों की शीर्ष महिला एथलीटों ने भाग लिया। चंचल नियमित रूप से ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में अभ्यास करती हैं। उनके लगातार अभ्यास, तकनीकी सुधार और सहनशक्ति पर ध्यान देने के कारण ही चंचल ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता। कोच दीपक राठी ने उम्मीद जताई कि इसी मेहनत और अनुशासन के साथ चंचल भविष्य में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी। चंचल की इस उपलब्धि पर विधायक मुकेश शर्मा ने भी चंचल को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे अन्य युवाओं को खेलों की ओर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स गिरीराज यादव, डिप्टी डायरेक्टर रामपाल, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली तथा सेवानिवृत्त डीएसओ राज यादव ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के उभरते खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी अधिकारियों ने चंचल के उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



