गुरुग्राम: नशे से दूर रहकर युवा अपने विकास पर ध्यान दें: अजय कुमार

गुरुग्राम के गांव बाघनकी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बनकर उपायुक्त अजय कुमार से सवाल करतीं बच्चियां।

-खेलों से जुडक़र सकारात्मक दिशा में आगे बढें

-गांव बाघनकी में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम

गुरुग्राम, 30 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम ब्लॉक के गांव बाघनकी में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार ने स्वयं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझना और उनका प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। ग्राम पंचायत से जुड़ी मांगों और समस्याओं पर भी पूरी गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप में दी गई सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। जो समस्याएं प्रशासनिक स्तर पर हल हो सकती हैं, उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। उच्च स्तर से संबंधित मामलों को भी समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं से किया संवाद

डीसी अजय कुमार ने सरकार की महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण को लेकर उपस्थित महिलाओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं योजना की पात्रता को पूरा करती हैं वे अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करवाएं, ताकि योजना का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकांश सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवा जागरूक बनकर समाज और गांव के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं।

युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों से जुडऩे का संदेश

कार्यक्रम में मौजूद डीसीपी मानेसर दीपक ने युवाओं को गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें, अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। खेलों से जुडक़र सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया। उन्हें ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, मानेसर के तहसीलदार गजे सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपिका शर्मा, गांव के सरपंच अनीता यादव, सरपंच एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह सहित आसपास के विभिन्न गांवों के ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर