-कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने खाेली लापरवाही की पाेल
-खुले छोड़े गए नालों में गिरकर लोगों के साथ हादसे होने का डर
-संबंधित विभाग इन नालों का निर्माण अधूरा छोडऩे का बताए कारण
गुरुग्राम, 29 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने नए गुरुग्राम में पॉश इलाके एमजी रोड पर मॉल्स व महंगी सोसायटियों के आगे से आधा-अधूरा निर्माण करके खुले छोड़े गए नालों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कई महीनों से ये नाले अधूरे पड़े हैं। नाले हादसों को न्यौता दे रहे हैं। किसी का ध्यान इनको पूरा कराने की तरफ नहीं है। उन्होंनें सबंधित विभाग से इन नालों को अधूरा छोडऩे का कारण पूछा है।
पंकज डावर ने भ्रष्टाचार चरम पर होने के आरोप लगाते हुए शासन, प्रशासन को विकास कार्यों में कोताही बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कहीं पर नाले हैं तो वहां सडक़ें नहीं हैं। जहां पर सडक़े हैं वहां पर नाले नहीं हैं या फिर उनका निर्माण आधा-अधूरा पड़ा है उन्होंने कहा कि सहारा मॉल से जब इफको चौक की तरफ सर्विस लेन से चलते हैं तो नाले की पोल खुलती है। सरस्वती विहार की गली के कोने पर नाला खुला पड़ा है। इसी नाले में सरस्वती विहार का नगर निगम द्वारा लगाया गया बोर्ड भी क्षतिग्रस्त पड़ा है। इससे आगे चलते हैं तो एमजी रोड के आगे टाइम टावर सोसायटी व आगे की व्यवसायिक बिल्डिंग के आगे से बनाया गया नाला भी अधूरा पड़ा है। यानी करीब एक किलीमीटर की दूसरी में यह नाला जगह-जगह से अधूरा छोड़ा गया है।
पंकज डावर ने कहा कि करोड़ों की प्रॉपर्टी, बड़ी व्यवसायिक इमारतें इस रोड की सर्विस लेन किनारे हैं। अधूरे नाले की वजह से बरसात के समय में यहां के लोगों को काफी दिक्कतें हुई हैं। अधूरे छोड़े गए नाले के निर्माण को लेकर महीनों बाद भी पूरा नहीं किया गया है। इस कारण क्या है, यह तो अधिकारी ही सही बता सकते हैं, लेकिन उन जनप्रतिनिधियों को भी इस तरह के निर्माण कार्यों की कोई चिंता नहीं जो इन क्षेत्रों में लोगों से वोट मांगने आए थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि बड़े-बड़े हॉर्डिंग तो सत्ताधारी पार्टी के नेता यहां पर लगा देते हैं, लेकिन नाले के निर्माण का काम अधूरा छोड़े जाने पर वे भी सवाल पूछने से परहेज कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



