गुरुग्राम: अपराध के बदले नाबालिग को नहीं मिले पैसे तो हिस्ट्रीशीटर की कर डाली हत्या

-हिसार में भी एक व्यक्ति की हत्या के लिए नाबालिग को दी गई थी जिम्मेदारी

-पैसे के लेन-देन पर कहासुनी में कर दी हिस्ट्रीशीटर की हत्या

गुरुग्राम, 17 जनवरी (हि.स.)। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में नाबालिग हत्यारोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने हिस्ट्रीशीटर मनोज ओझा के कहने से दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया था, जिसके बदले उसे 20 लाख रुपये नहीं दिए गए। साथ ही उसे हिसार में भी एक हत्या के लिए ले जाया गया था, लेकिन हत्या में सफल नहीं हो पाए। अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी को शुक्रवार को दिल्ली से काबू किया गया है।

बता दें कि 13 जनवरी 2026 को यहां खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के पास एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी गाड़ी चलाते हुए आया था। उसे टोल स्टाफ से खुद को गोली लगने की बात कहकर अस्पताल पहुंचाने का आग्रह किया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान मनोज ओझा निवासी छत्तरपुर दिल्ली के रूप में हुई। अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से नाबालिग हत्यारोपी को काबू किया है।

नाबालिग आरोपी से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह आरोपी लोकेश व मनोज ओझा के साथ हिसार में किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए गए थे। इसके लिए मनोज ने उसे 20 लाख रुपये देने की बात कही थी। उन्होंने हत्या के लिए व्यक्ति की रेकी भी की, परंतु हत्या नहीं कर पाए। नाबालिग ने यह भी बताया कि मनोज ओझा ने दिल्ली में किसी व्यक्ति पर हत्या का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देने के लिए उसे 20 लाख रुपये देने की बात कही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद भी मनोज ओझा ने उसको 20 लाख रुपए नहीं दिए। नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि दोनों शहरों में हत्या के प्रयास व हत्या की सौदेबाजी के 20-20 लाख (40 लाख) रुपये मनोज ओझा ने उसे नहीं दिए। जब वे गाड़ी में थे तो इसी दौरान उसकी मनोज ओझा से कहासुनी हो गई। उसे गाड़ी में रखे अवैध पिस्टल से मनोज ओझा को गोली मार दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग हत्यारोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक खाली मैगजीन बरामद किया है। इससे पहले पुलिस ने लोकेश नाम आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, वह दिल्ली के पटपडग़ंज का रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर