सांसद खेल महोत्सव में गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह के 2666 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
-सांसद खेल महोत्सव शनिवार से ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा शुरू
-केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह करेंगे शुभारंभ
-एडीसी सोनू भट्ट ने आयोजन की तैयारियों को समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम में खेलों की भावना को सशक्त बनाने तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह शनिवार 27 दिसंबर को दोपहर दो बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-38 में आयोजित किया जाएगा।
सांसद खेल महोत्सव को लेकर एडीसी सोनू भट्ट ने शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाडिय़ों, खेल अधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों एवं दर्शकों की सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंध, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा एवं एम्बुलेंस सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता तथा आयोजन स्थल की समस्त व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं। एडीसी ने कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों।
एडीसी सोनू भट्ट ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन खेलों की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर प्रेरित करेगा। ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलता है और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव में गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के लिए तीनों जिलों से कुल 2666 खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया है। बैठक में खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, डीएसओ आरती कोहली, पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



