गुरुग्राम: विदेशी मुद्रा एक्सचेंज के बहाने होटल में बुलाकर साढ़े 23 लाख लूट
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
-नकदी के साथ पीडि़त की बाइक भी छीनी, चार आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने के बहाने होटल में बुलाया। वहां हथियार के बल पर बंधक बनाया और करीब साढ़े 23 लाख रुपये व बाइक लूट ली। इस घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने छानबीन की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।जानकारी के अनुसार दो दिसंबर 2025 को पुलिस थाना सेक्टर-56 गुरुग्राम में एक फोरेक्स एक्सपर्ट करंसी एक्सचेंज में कार्यरत एक व्यक्ति ने शिकायत दी। शिकायत में कहा कि एक दिसंबर को शाम करीब साढ़े तीन बजे 26,000 यूएसडी एक्सचेंज करने के लिए उसके पास एक कॉल आई। वह अपने एक साथी के साथ 23 लाख 48 हजार रुपये लेकर बाइक पर उनके द्वारा बताए गए होटल आशियाना एलाइट सेक्टर-57 गुरुग्राम पहुंचा। वहां पर उन्हें एक व्यक्ति कमरा नंबर-102 में लेकर गया। कमरे में पहुंचते ही वहां रहे रहे एक व्यक्ति ने कमरा बंद कर लिया। वहां दो व्यक्ति बाथरूम से हथियार लेकर बाहर आए। शिकायतकर्ता के अनुसार तीनों ने उसे व उसके साथी को हथियार दिखाकर डराया। उनसे 23 लाख 48 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन व उनकी बाइक लूट ली। उनके हाथ बांधकर, मुंह पर टेप लगाकर कमरे को बाहर से लॉक करके आरोपी फरार हो गए। इस शिकायत पर सेक्टर-56 पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। सेक्टर-31 अपराध शाखा इंचार्ज निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के बाद में सूचनाएं एकत्रित की। उनकी जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने पुख्ता सूचनाएं मिलने पर नौ दिसंबर 2025 को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तीन आरोपी जींद के, एक गुरुग्राम काआरोपियों की पहचान मोहम्मद तालीम उर्फ तनवीर (उम्र-29 वर्ष) निवासी बलवा, थाना कोतवाली, जिला शामली (उत्तर प्रदेश), पम्मी उर्फ पोमी (उम्र-30 वर्ष) निवासी रामराय, थाना सदर, जिला जींद, रोहित उर्फ नोना (उम्र-26 वर्ष) निवासी बिबीपुर, थाना सदर, जिला जींद, नवीन (उम्र-26 वर्ष) निवासी बिबीपुर, थाना सदर, जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद तालीम को गुरुग्राम से तथा बाकी तीन आरोपियों पम्मी, रोहित व नवीन को जीन्द से काबू करके गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वे एक-दूसरे को आपस में पहले से जानते हैं। उनका एक अन्य साथी विदेश में रहता है, जिसके साथ मिलकर इन्होंने इस तरह से लूट करने की योजना बनाई। आरोपियों से पूछताछ व उनके अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी पम्मी पर मोहन गार्डन थाना दिल्ली में एक केस, आरोपी पम्मी व रोहित पर लूटपाट, छीना झपटी का एक केस नरवाना जिला जींद में, आरोपी पम्मी को शस्त्र अधिनियम थाना मॉडल टॉउन पानीपत में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



