गुरुग्राम: कांग्रेस के टैलेंट हंट कार्यक्रम में अधिक से अधिक सदस्य करें आवेदन: केवल ढींगरा
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
-टैलेंट हंट से सामने आने वालों को बनाया जाएगा प्रवक्ता व रिसर्चर
-कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया है टैलेंट हंट
-टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025
गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी देश भर में ऐसे टैलेंट का चयन करेगी, जो राजनीति के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर गहरा ज्ञान रखता है। किसी भी मुद्दे पर रिसर्च करके झूठ फैलाए जाने वाले एजेंडों पर जवाब देने में सक्षम हो। यह बात नेशनल टैलेंट हंट प्रतिभा खोज के हरियाणा प्रदेश में पांच जिलों के संयोजक केवल ढींगरा ने गुरुवार को कही।
वे यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इससे पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने केवल ढींगरा व चयनिका उनियाल का बुके देकर स्वागत किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान के तहत प्रवक्ता एवं संचार मीडिया के चयन के लिए शुरू किए गए टैलेंट हंट को लेकर केवल ढींगरा ने कहा कि यह समय की जरूरत है। राष्ट्रीय टेलेंट हंट के माध्यम से प्रतिभा खोज की जा रही है। उन्होंने एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इस पोस्टर पर एक कोड अंकित है। उन्होंने कहा कि टैलेंट हंट के जरिये कांग्रेस मुखर होकर बोलने वाले प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्ट व रिसचर्रर की तलाश करेगी। इसके लिए हरियाणा को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है। सभी जोन में टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत आवेदन मांगे गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से पैनलिस्ट की नोडल कॉर्डिनेटर चयनिका उनियाल ने कहा कि बोलने वाले की हर जगह कीमत होती है। राजनीति में जब होते हैं तो वहां पर बोलना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि चयन किए जाने वाले राष्ट्रीय टेलेंट हंट में प्रवक्ता, रिसर्च भी करेंगें। भाजपा के झूठ को झूठ साबित करने के लिए भी रिसर्च टीम काम करेगी। अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 के बाद जोनल स्कू्रटनी की जाएगी। ज्यूरी आवेदकों से रूबरू होगी। इस अवसर पर मनीष खटाना, सूबे सिंह यादव, सीमा हुड्डा, हरकेश प्रधान, राजीव यादव, कार्तिक गहलोत, शाम लाल बामनिया, मनोज आहुजा, ओमप्रकाश खरेरा, रमाकांत शर्मा, ललित चांवरिया आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



