गुरुग्राम: अब फाइलों में नहीं दबेंगे शिकायतों के कागज:इंद्रजीत कौर
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
-मेयर का नैनवाल में लगा जनता दरबार, ग्रामीणों ने विकास कार्यों की रखी मांग
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की ओर से आयोजित आपकी मेयर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव नैनवाल में जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विकास कार्यों से जुड़ा एक मांगपत्र मेयर के समक्ष रखा। इस दौरान उनके साथ डीएमसी अपूर्व चौधरी, एसडीओ अमन राठी सहित नगर निगम की सभी शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जनता दरबार में पहुंचकर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे।
मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानना और उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि पुराने दिन लद गए जब शिकायतों के कागज फाइलों में दबकर रह जाते थे और आमजन को लंबे समय तक परेशान रहना पड़ता था। अब अधिकारी स्वयं गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उन पर तय समय पर कार्रवाई अमल में लाएंगे। जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों की मांगों को लेकर मेयर को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से पेयजल, सडक़ निर्माण, स्ट्रीट लाइट और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख किया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मेयर को अवगत करवाया कि गांव में मंदिर के पास पीने के पानी के लिए ट्यूबवैल, टेनिस कोर्ट के पास निगम की भूमि पर चार दीवारी करवाने, सत्ती माता मंदिर तक जाने वाले रास्ते का निर्माण, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की मांग मुख्य रुप से रही।
ग्रामीणों की मांग सुनने के बाद मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी का मौका निरीक्षण करके जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करें। जिन कामों को तत्काल किया जा सकता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। अन्य मांगों का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाए। इस मौके पर संपत सिंह, होराम, रितेश, बलराज, कृष्ण, सुरेंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



