गुरुग्राम: राष्ट्रीय घुड़सवारी स्पर्धा में हैली किंग घोड़ा प्रथम, पौड़ी चांदनी घोड़ी द्वितीय

-स्पर्धा में असम राइफल्स का जीनियर घोड़ा तृतीय रहा

-राष्ट्रीय टेंट पेगिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों ने दिखाया कौशल

-साहस, विश्वास और तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। भौंडसी स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवार प्रतियोगिता में ध्रुव पानुयवेशन मोड के सदस्य संदीप कुमार ने अपने घोड़े हैली किंग के साथ उत्कृष्ट तालमेल और विश्वास का परिचय देते हुए 6.08 सेकंड में 18 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शुक्रवार को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के तहत रिंग एंड पेग स्पर्धा हुई, जिसमें सेना, अर्धसैनिक बलों तथा विभिन्न राज्य पुलिस बलों की कुल 18 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में घुड़सवारी कौशल, घोड़े और सवार के बीच तालमेल तथा साहस का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखने को मिला।

पानुयवेशन मोड के सदस्य संदीप कुमार के घोड़े हैली किंग द्वारा प्रथम स्थान के अलावा भारतीय नौसेना के अंकित कुमार ने घोड़ी पौड़ी चांदनी के साथ 6.11 सेकंड का समय लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। असम राइफल्स के राइफलमैन दिनेश कालेकर ने घोड़े जीनियस के साथ 6.12 सेकंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय थल सेना की 61 कैवेलरी बटालियन के प्रवीन जगताप चतुर्थ स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस परिसर भोंडसी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चारु बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। पुरस्कार वितरण के उपरांत उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई प्रतिभाओं की पहचान और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विजेता खिलाड़ी विशेष रूप से प्रशंसा के पात्र हैं। यह प्रतियोगिता न केवल घुड़सवारी के अद्वितीय कौशल को प्रदर्शित करती है, बल्कि घोड़े की शक्ति, निष्ठा और सवार के साथ उसके गहरे तालमेल का भी प्रतीक है। मुख्य अतिथि चारु बाली ने विजेता खिलाडिय़ों एवं घोड़ों को रिबन पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर संदीप सिंह कश्यप, पूर्व पुलिस महानिदेशक रामकृष्ण, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. यादव, सरप्रताप सोहेल, डॉ. अक्तर अफसर, आकिफ अफसर, निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण, राजबीर, प्रवीन्द्र कुमार सहित प्रशिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर