गुरुग्राम: गीता के संदेश के साथ स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा रहे लोग
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
-बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की है विशेष सुविधा
गुरुग्राम, 29 नवंबर (हि.स.)। यहां सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाल परिसर में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में आ रहे दर्शकों को गीता के ज्ञान के साथ ही मुफ़्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। लोग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की है विशेष सुविधा है।
महोत्सव में प्रतिभागी के रूप में शामिल आयुष विभाग गुरुग्राम के काउंटर पर आ रहे लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों में सहायक योगासनों की विस्तृत जानकारी डॉक्टर भूदेव द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही एसिडिटी, मधुमेह, वायरल बुखार, पाचनतंत्र सहित छोटे बच्चों के सर्दी खांसी जैसे रोगों में घरेलू उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है। कलाग्राम सोसाइटी द्वारा जॉन हॉल, सिविल लाइंस में आयोजित प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी-कम-सेल कला प्रेमियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
कार्डिएक अरेस्ट होने पर सीपीआर कैसे करें
महोत्सव में जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला रेड क्रॉस सोसायटी के स्टॉल पर आ रहे लोगों को आपात स्थिति में कार्डियक अरेस्ट होने पर सीपीआर करके कैसे मरीज को दोबारा जीवन दान दिया जा सकता है, इसका बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। प्राथमिक उपचार की विधि के तहत सीपीआर, ब्लीडिग, फ्रेक्चर, बेहोशी, चोकिंग और हार्ट अटैक जैसी आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है, इसकी भी संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



