गुरुग्राम: कालेज में भरे एसटीपी के गंदे पानी से घट रही छात्रों की संख्या
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
-ग्रामीणों ने शुरू की कालेज बचाओ मुहिम
-कालेज बंद होने से बचाने के लिए ग्रामीण हुए एकजुट
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। पटौदी-जाटोली मंडी परिषद के जाटोली क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर में कॉलेज बचाओ मुहिम के तहत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश सिंह ने की। मुख्य रूप से परिषद् के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया ने शिरकत की। मंगलवार को गांव के प्रबुद्ध लोगों ने मीटिंग कर कॉलेज बचाओ मुहिम की शुरुआत की और सरकार से अनुरोध किया है कि वर्षों पुराने जाटोली के सरकारी कॉलेज को खत्म होने से बचाया जाये।
आपको बता दें कि वर्षों पुराने राजकीय महाविद्यालय जाटोली के पास गंदे नाले के पानी के लिए एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया गया है। यह प्रोजेक्ट राजकीय महाविद्यालय के लिए जी का जंजाल बन गया है। क्योंकि एसटीपी का गंदा पानी कॉलेज की दीवारों से होते हुए कॉलेज के लगभग कई एकड़ से होते हुए विद्यार्थियों के क्लासरूम तक पहुंच गया। जिसमें से बहुत ही गंदी बदबू आती है। यहां पढऩे आ रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गंदे पानी की वजह से कोई भी विद्यार्थी यहां पढऩे नहीं आना चाहता। इस कारण यहां विद्यार्थियों की संख्या घट रही है।
इसका पता जब ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कालेज बचाओ मुहिम शुरू की है। प्रवीण ठाकरिया चेयरमैन परिषद ने बताया कि वो अपने स्तर पर भरपूर कोशिस कर इस कॉलेज से गंदे पानी की समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। संबधित विभाग व मंत्रालय से भी पत्राचार के माध्यम से सुचना देंगे। ग्रामीण रवि चौहान, मास्टर सुरेंदर चौहान, कप्तान जनक चौहान आदि समाजसेवी लोगों ने बैठक में बताया कि वो जाटोली कॉलेज को बचाने के लिए एक कमेटी का गठन कर उच्च अधिकारियों से मिलकर इसका समाधान करने के लिए जो प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज मे आसपास के दस से ज्यादा गांवों के बच्चें शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। स्थानीय विधायक को इस बात पर जरूर अम्ल करना चाहिए। क्योंकि सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ा रही है, लेकिन इस कॉलेज का स्तर इस गंदे पानी की वजह से घटत्ता जा रहा है, जो बहुत सोचनीय विषय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



