गुरुग्राम: सरकार विभागों में निजीकरण को दे रही है बढ़ावा: शिवचरण

-सर्व कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक

गुरुग्राम, 12 जनवरी (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला गुरुग्राम की कार्यकारिणी की मीटिंग बिजली विभाग के सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में हुई। सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान बसंत कुमार ने की। मंच संचालन जिला सचिव सुशील शर्मा ने किया।

मीटिंग में जिला प्रभारी शिव चरण एवं जोगिंदर कंरोथा ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखा कर रही है। कर्मचारियों की बहुत सारी समस्याएं लगातार वर्षों से चली आ रही है। जिनका सरकार के द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया गया है। सरकारों की तरफ से कोई ध्यान ही नहीं दिदया जाता। सरकार को निजीकरण और ठेका प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगाना चाहिए। सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है। लगातार सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है। रेगुलर पॉलिसी और पुरानी पेंशन की मांग लंबे समय से चली आ रही है। सरकार को कर्मचारियों की इन दोनों मांगो का समाधान करना चाहिए। ताकि कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित ना रहे।

कर्मचारी नेता सुरेश नोहरा ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को कर्मचारी मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सभी विभागों के कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से कंवर लाल यादव, रामनिवास ठाकरान, अमरजीत जाखड़, सच्चितानंद, अजीत हुड्डा, राजेश, सोहनलाल, महेश, राजेश, प्रेमपाल, सुशीला देवी, बाला, सरोज, प्रियंका, ललित, भारत, ज्ञानचंद, दयाचंद आदि ने मीटिंग को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर