गुरुग्राम: रेगालिया-2025 में बच्चों की प्रतिभा का हर कोई हुआ कायल

-रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 के वार्षिक समारोह में हुए रंगारंग कार्यक्रम

-38वां वार्षिक समारोह रेगालिया 2025 उत्कृष्टता की खोज में प्रतिभा का निर्माण

गुरुग्राम, 30 नवंबर (हि.स.)। रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 का 38वां वार्षिक समारोह, रेगालिया-2025 धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर टी. एन. सुब्रमण्यन, विशिष्ट अतिथि डी.एल.जे.एम. गु्रप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्रीपाल जैन, स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन अनिल जैन, विशिष्ट सदस्य, रोटरी क्लब के रोटेरियन, विशेष आमंत्रित अतिथि, पूर्व छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल बैंड ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

शनिवार देर रात तक चले कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम की धुनों पर बांसुरी वादन और स्कूल बैंड बीट ब्रिगेड के ढोल और गूंजते बैगपाइप की गडग़ड़ाहट के साथ हुई। रोटरी क्रॉनिकल्स की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्या डायरेक्टर संदीपा राय ने प्रस्तुत की। पूर्व छात्रों को समारोह में सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों द्वारा एक अनोखा और रचनात्मक नाटक, क्यू की शक्ति-आईक्यू से परे प्रस्तुत किया गया। तमसो मा ज्योतिर्गमय यानी अंधकार से प्रकाश की ओर शीर्षक से एक शानदार बैले ने अंतहीन दौड़ में फंसी मानवता के संघर्ष को दर्शाया, जो अपने भीतर के आत्म से संपर्क खोती जा रही है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को याद दिलाया कि सच्ची सफलता उन मूल्यों से मापी जाती है जो कार्यों का मार्गदर्शन करते हैं। श्रीपाल जैन ने कहा कि बच्चों को पुस्तकों के साथ साथ में अपने माता-पिता और बुजुर्गों के अनुभव से भी सीखना चाहिए। फंकडेलिक-द फिनाले का समापन हुआ, जो एक उच्च-ऑक्टेन नृत्य प्रदर्शन था। इसमें भारतीय ढोल की धडक़न को डिस्को, लॉकिंग-पॉपिंग, लो-फाई हिप-हॉप और वैश्विक स्ट्रीट रिदम की आत्मा के साथ मिश्रित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर