गुरुग्राम: जनरल परेड में पुलिस उपायुक्त यातायात ने दिए सख्त दिशा-निर्देश
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
गुरुग्राम, 05 जनवरी (हि.स.)। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन द्वारा सोमवार को जनरल परेड आयोजित की गई, जिसमें यातायात पुलिस में तैनात लगभग 138 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। परेड के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, सडक़ सुरक्षा एवं प्रवर्तन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने अपने संबोधन में सभी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, टीआई/एसएचओ ट्रैफिक, जोनल अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से टोल प्लाजा व प्रमुख मार्गों पर नाके लगाकर चालान की कार्रवाई की जाए। चालान इनफोर्समेंट को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। सडक़ दुर्घटनाओं में और अधिक कमी लाने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि फॉग प्रभावित क्षेत्रों तथा एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर रिफ्लेक्टिव टेप, हैजर्ड मार्कर्स एवं अन्य दृश्यता बढ़ाने वाले उपकरण लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों को प्राथमिकता मानते हुए वहां विशेष निगरानी एवं प्रवर्तन किया जाए।
उन्होंने इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं इनफोर्समेंट व इमरजेंसी केयर मॉडल के तहत इनफोर्समेंट को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कम से कम दो दुर्घटना संभावित/चौक चोराहों की पहचान कर वहां स्वयं निरीक्षण करें। तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागो को और संबंधित थाना को भी अवगत कराकर मदद लें, ताकि रात्रि में भी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अंत में उन्होंने सभी यातायात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें, जिससे किसी भी वाहन चालक या आम नागरिक को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



