गुरुग्राम: पोर्टल पर किसानों की आईडी बनाने को लेकर गांवों में लगाए जा रहे कैंप

-कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्री स्टैक पोर्टल से जुडऩा अनिवार्य

गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से किसानों की एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनाई जा रही है। प्रत्येक गांव में गठित टीम में राजस्व विभाग से एक पटवारी, कृषि विभाग से एक अधिकारी तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है। हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में 18 दिसंबर 2025 से एग्री स्टैक पोर्टल की शुरुआत की जा चुकी है।

इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी काश्तकार किसानों की एक यूनिक आईडी तैयार की जा रही है, जिससे किसान अपनी भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। साथ ही भविष्य में कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें एक ही प्लेटफॉर्म पर सरलता और पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो सकेगा। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर ने बताया कि गुरुग्राम जिले में अब तक 16 हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में प्रशासन द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं, वहां किसान आधार कार्ड की प्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा भूमि की फर्द साथ लेकर आएं और अपनी आईडी अवश्य बनवाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसान पोर्टल पर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं। यदि कोई किसान एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनवाने से वंचित रह जाता है, तो वह भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, खाद सब्सिडी सहित अन्य कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर