गुरुग्राम: चलती गाड़ी में स्टंटबाजी की वीडियो वायरल, छह आरोपी गिरफ्तार

-सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी की डाली गई थी वीडियो

-वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है

गुरुग्राम, 14 जनवरी (हि.स.)। बीच सडक़ गाड़ी से स्टंटबाजी करके उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का क्रम थम नहीं रहा है। एक तरफ तो यातायात पुलिस रोज यातायात नियमों का पाठ लोगों को पढ़ा रही है, दूसरी तरफ ऐसे स्टंटबाज पुलिस के प्रयासों को धत्ता बताते हैं। हाल ही में स्टंटबाजी के वायरल हुए एक वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों द्वारा स्टंटबाजी में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार खेडक़ीदौला पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-85 में बीच सडक़ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवकों ने कार की छत पर जानलेवा स्टंट करते हुए खूब हुड़दंग मचाया। लोगों की जान को भी जोखिम में डाला। उनके इस कृत्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गाड़ी चालक व उसके साथियों द्वारा स्वयं व अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस थाना खेडक़ी दौला में 12 जनवरी 2026 को केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब छह स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शौकीन, मनीष, लोकेश, सुभाष, विकास व सलीम के रूप में हुई है। पांच आरोपी भिवानी जिला के गांव अलखपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी सलीम हिसार जिले के गांव सुलखनी का रहने वाला है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी शौकीन दौलताबाद में बिल्डिंग मैटीरियल का काम करता है। अन्य आरोपी भी बिल्डिंग मैटीरियल का काम करते हैं। आरोपी लोकेश का वजीरपुर दिल्ली में बिल्डिंग मैटीरियल का काम है। वहां से वे पार्टी करके शौकीन की गाड़ी से उसके बिल्डिंग मैटीरियल ऑफिस दौलताबाग जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करके वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर