गुरुग्राम: नुक्कड़ नाटक से दिया सडक़ सुरक्षा जागरुकता का संदेश

-आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में गैलेरिया मार्केट में नुक्कड़ नाटक

-बच्चों की प्रेरक अपील और नागरिकों की सामूहिक सडक़ सुरक्षा शपथ

गुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। सडक़ सुरक्षा माह के तहत गुरुग्राम में नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए), नगारो, राहगिरी फाउंडेशन एवं आरएसओ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

राहुल खन्ना की एजुकेशन थ्रू थिएटर पहल के अंतर्गत कहानी कहने की प्रभावी शैली और जीवंत अभिनय के माध्यम से सडक़ पर होने वाले दो गंभीर और आम यातायात उल्लंघनों, गलत दिशा में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग को बेहद सशक्त ढंग से प्रस्तुत किया गया। असिस्टेंट आरटीए हरेंद्र वीर ने सोमवार को बताया कि सडक़ सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है। नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को सरल भाषा में समझाया। इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोग सडक़ सुरक्षा के नियमों और सावधानियों के प्रति अधिक जागरुक हुए, जिससे दुर्घटनाओं को कम करने और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

इस जागरुकता कार्यक्रम को लगभग 400 नागरिकों ने देखा और सराहा। बच्चों ने मंच से गुरुग्राम के नागरिकों से अपील की कि वे सडक़ पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें, नियमों का पालन करें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सामूहिक रूप से सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर इंस्पेक्टर इंदू बाला, आरएसओ केशिका एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर