गुरुग्राम: दुर्घटना से बचाने को पुलिस ने चलाया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिसकर्मियों ने लगाए 300 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। वाहन चालकों विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों के साथ कोहरे में कोई दुर्घटना हो, इसके लिए यातायात पुलिस वाहनों पर, हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप लगा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस कर्मियों ने करीब 300 वाहनों पर ये टेप लगाए। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के वाहनों साइकिल, रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, स्कूल बस एवं अन्य धीमी गति वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इसके साथ-साथ यातायात पुलिस द्वारा सडक़ पर लगाए गए बैरिकेड्स, सीमेंट बैरियर एवं डिवाइडर पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जिससे कोहरे व धुंध के दौरान वाहन चालकों को दूर से ही इन अवरोधों की स्पष्ट जानकारी मिल सके। दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा रेंजागला चौक, द्रोणाचार्य कालेज, प्रकाश पुरी चौक सहित गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए।
इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों को जागरुक करते हुए बताया गया कि धुंध एवं कोहरे के समय वाहन चलाते हुए विशेष सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। वाहन चालकों को प्रस्थान से पूर्व हेडलाइट, इंडिकेटर एवं अन्य उपकरणों की जांच करने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने, उचित दूरी बनाए रखने, इंडिकेटर का समय पर प्रयोग करने तथा अत्यधिक तेज आवाज में संगीत न बजाने जैसी महत्वपूर्ण सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी कारणवश वाहन खराब हो जाए तो उसे मुख्य मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



