राज्यपाल ने खुद को बताया बंगाल का दत्तक पुत्र, मतदाता सूची स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की

कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि उनका बंगाल से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और वे स्वयं को राज्य का ‘दत्तक पुत्र’ समझते हैं। इसी भावना के साथ उन्होंने अपना मतदाता पंजीकरण बंगाल में स्थानांतरित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गुरुवार को राज्यपाल ने राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)

के तहत लोक भवन में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को अपना नामांकन फॉर्म सौंपा। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से बंगाल में हैं और राज्य की मिट्टी, लोग, संस्कृति और परंपराएं उन्हें भीतर तक जोड़ती हैं।

राज्यपाल ने कहा कि मैं काफी समय से यहां हूं। बंगाल की धरती से मेरा भावनात्मक रिश्ता बन गया है। यही वजह है कि मैं अपना मतदाता पंजीकरण बंगाल में कराना चाहता हूं। मैं बंगाल का दत्तक पुत्र कहलाना चाहूंगा।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस 1977 बैच के सेवानिवृत्त केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 23 नवंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर