राज्यपाल ने गुवाहाटी ब्लाइंड हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में लिया भाग

गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज बसिष्ठ स्थित गुवाहाटी ब्लाइंड हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में पूरे किए गए 50 वर्षों की समर्पित सेवा को स्मरण किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को स्वर्ण जयंती के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति इस बात से परिलक्षित होती है कि वह दिव्यांगजनों को कितनी गरिमा, अवसर और समावेशन प्रदान करता है।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण का उल्लेख किया, जिसके अनुसार दिव्यांगजन राष्ट्र के मानव संसाधन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने समान अवसर और बाधा-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 और सुगम्य भारत अभियान जैसी पहलों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत असम सरकार द्वारा ब्रेल पुस्तकों, सहायक उपकरणों, छात्रवृत्तियों और बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध कराने की पहलों की भी चर्चा की।

आचार्य ने कहा कि लोक भवन, असम भी विश्वकर्मा सम्मान योजना जैसी पहलों के माध्यम से दिव्यांगजनों के कल्याण में योगदान दे रहा है, जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।

गुवाहाटी ब्लाइंड हाई स्कूल के समावेशी और समग्र शैक्षणिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग से दृष्टिबाधित छात्र मुख्यधारा की शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग ले पा रहे हैं। उन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल क्षेत्रों में विद्यालय की सफलताओं की प्रशंसा की और पूर्व छात्रा हिमाखी देवी तथा सिमु दास को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असम और देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।

छात्रों को प्रेरित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास प्राप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा प्रकाश आंखों में नहीं, बल्कि मन और बुद्धि में होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गुवाहाटी ब्लाइंड हाई स्कूल भविष्य में भी समावेशी और सशक्त शिक्षा का प्रकाशस्तंभ बना रहेगा।

इस अवसर पर दिसपुर के विधायक अतुल बोरा, राज्य दिव्यांग आयुक्त सुषमा हजारिका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश