
गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी के पानबाजार पुलिस थाने की टीम ने अलग-अलग अभियान चलाते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।
असम पुलिस मुख्यालय ने शनिवार काे बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पानबाजार थाने की एक टीम ने लखटोकिया स्थित 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में एक अभियान चलाते हुए रोहित बोड़ो (21, नॉर्थ गुवाहाटी, कामरूप) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 8.6 ग्राम वजन की संदिग्ध हेरोइन वाली 06 प्लास्टिक की शीशियां बरामद कीं।
इसी कड़ी में पुलिस थाने की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य अभियान में 4 नंबर रेलवे गेट इलाके में अभियान चलाते हुए शफीक अली (36, धीरेनपारा, गुवाहाटी) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 7.8 ग्राम वजन की संदिग्ध हेरोइन वाली 06 प्लास्टिक की शीशियां बरामद कीं।
दोनों ही मामलों में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



