घाटाल में बाइक और पिकअप वैन की भीषण टक्कर, एक की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर, 08 दिसंबर (हि. स.)। घाटाल थाना इलाके में हुई सड़क दुघर्टना एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में एक की पहचान बरदा टोकन निवासी फरमान(36) के रूप में हुई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंद्रकोणा रोड के नवग्राम इलाके में करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर घाटाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल घाटाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है और चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटना का प्रमुख कारण हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता