पुआल की टाल में लगी भीषण आग

भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पीथना गांव में बीते देर रात एक खेत में रखे पुआल की टाल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

पीथना गांव निवासी मो. शमीम के खेत में रखे पुआल के ढेर में करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने का आरोप है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन बड़ी पुआल की टाल इसकी चपेट में आ गईं।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पुआल के सूखा होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई‌ घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना पुलिस के साथ-साथ अग्निश्मन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है ।

सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए तीन बड़ी दमकल गाड़ियों और दो छोटी दमकल गाड़ियों को लगाया गया। बावजूद इसके आग पर रविवार के सुबह 9 बजे तक काबू पाया जा सका।

लगातार पानी डाले जाने के बावजूद पुआल के अंदर तक सुलग रही आग दमकल कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती बनी रही। पीड़ित किसान मो. शमीम ने बताया कि उन्होंने धान की फसल की कटाई के बाद पुआल को इकट्ठा कर बड़ी टाल के रूप में रखा था। जिसका उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाना था।

उन्होंने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर पुआल में आग लगा दी। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने से उनका पूरा पुआल जलकर राख हो गया है। जिससे पशुओं के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर