मुरादाबाद लोकसभा सांसद रुचि वीरा ने संसद में उठाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग

मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्य के दौरान लोकसभा में पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग का प्रश्न उठाया। उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री से बेंच स्थापित करने की मांग की। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने बीते 26 नवम्बर को सांसद रुचि वीरा को ज्ञापन देकर संसद के शीतकालीन सत्र में पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग उठने की मांग की थी।

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता व आनंद मोहन गुप्ता महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सांसद रुचि वीरा ने आज लोकसभा में कहा कि आम जनता को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापित होनी जरूरी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने के मांग पिछले कई दशकों से यहां के अधिवक्ता लगातार उठाते आ रहे हैं। न्याय तक आम नागरिक की पहुंच आसान सस्ती और समयबद्ध हो। इस क्षेत्र के लोगों को आज भी मामूली मामलों में भी इलाहाबाद की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे आर्थिक और मानसिक रूप से कठिनाइयां सामने आती है।

मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, रामपुर गौतम बुद्धनगर, बिजनौर जैसे बड़े जिलों के लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर इलाहाबाद जाकर न्याय की तलाश करते हैं। दूरी बढ़ने से न केवल मुकदमों की लागत पड़ती है बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग के लिए न्याय पाना भी अत्यंत कठिन हो जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन और रैलियां कर रहे हैं। अन्य प्रदेशों के अंदर भी कई-कई बेंच है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जैसे विशाल क्षेत्र में एक और बेंच होना भी अनिवार्य है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के नागरिक भी न्याय के हकदार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल